मामला शहपुरा के सरवाही मेे 28लाख की लागत से बने चेकडेम का
उपयंत्री हिरेश पारधी समेत प्रभारी सहायक यंत्री पवन पटेल पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप
पहली बारिश भी नही झेल पाया चेकडेम
डिण्डौरी-केन्द्र सरकार सहित प्रदेश व्दारा जल सरंक्षण,जल सर्वधन सहित सिचाई कार्य हेतु मनरेगा अन्तगर्त गाव-गाव चेकडेम,स्टाप डेम सहित अन्य निर्माण कार्य करवाए जा रहे है परन्तु जिनके हाथो मे उपरोक्त निर्माण कार्यो के गुणवत्ता की जवाबदारी होती है उन्ही के व्दारा ही जब कार्य मे स्टीमेट के विपरीत जा मात्र आर्थिक लाभ कमाने के एवज मे खुलेआम भ्रष्टाचार किया जावे तो ऐसे में सरकार की जल सरक्षण सहित जल सर्वधन की मंशा पूरी नही होती है कूछ ऐसा ही नजारा जिले के शहपुरा जनपद अन्तगर्त ग्राम पचायत सरवाही मे देखने को मिल रहा है जहा करीब 28लाख की लागत से आरईएस विभाग व्दारा चेकडेम का निर्माण कार्य तो करवा दिया गया है परन्तु कार्य मे सलग्न उपयत्री हिरेश पारधी समेत प्रभारी सहायक यंत्री पवन पटेल की आपसी जुगलबंदी के कारण कार्य मे खुलकर भ्रष्टचार हुआ है।
बिना खुदाई किये बना दिया वाडीवाल
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की जनपद शहपुरा अन्र्तगत सरवाही माल के बम बम नाला के खेरवा घाट मे आरईएस विभाग अन्तगर्त 28लाख की लागत से चेक डेम निर्माण कार्य करवाया गया है परन्तु उपरोक्त निर्माण कार्य मे स्टीमेट मे वर्णित प्रावधानो का पालन नही किया गया।चेकडेम के वाडीवाल के नीचे प्लंथ फाउडेसन की खुदाई एव विग वाल सहित की बीम की खुदाई किये बिना निर्माण कार्य कर दिया गया।
एक बारिश भी नही झेल पाया चेकडेम
निर्माण कार्य मे उपयत्री हिरेश पारधी समेत प्रभारी सहायक यत्री पवन पटेल ने बडी चतुराई से स्टीमेट मे वर्णित प्रावधानो का खुलकर उल्लघन कर निर्माण कार्य को अन्जाम दिया जिसके चलते मात्र एक बारिश मे ही एपरान जगह जगह से टूट गया इसके अलावा बीडीवाल मे भी अनेका स्थानो से पानी लीक हो रहा हैै।
गेट लगाने मे भी आदेश का उल्लघन
राजनैतिक रसूख के दम पर उपयत्री हिरेश पारधी और प्रभारी सहायक यत्री पवन पटेल इतने लापरवाह हो गये है कि अभी कूछ दिवस पूर्व ही जिला स्तर से पत्र जारी हुआ था जिसमे बार्णित था कि सभी चेकडेमो मे गेट अनिवार्य रूप से लगाना सुनिश्चित करे परन्तु उपरोक्त निर्माण स्थल पर गेट अभी तक नही लग पाया है जबकि गेट लगाने के नाम पर भी लाखो रू की राशि का आहरण जिम्मेदारो व्दारा कर लिया गया है।
मुख्यमत्री से लगाई जांच की गुहार
उपरोक्त निर्माण कार्य मे उपयत्री समेत प्रभारी सहायक यत्री व्दारा किऐ गये भ्रष्टाचार के कारण जहा चेकडेम का लाभ ग्रामीणो सहित किसानो को नही मिल पा रहा है वही प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम के समाजसेवी धुव्र परस्ते व्दारा मुख्यमत्री से मामले मे जांच और दोषियो पर कार्यवाई की माग की गई है।
इनका कहना है-
चेकडेम निर्माण कार्य मे उपयत्री हिरेश पारधी सहित सहायक यत्री व्दारा खुलकर भ्रष्टाचार किया गया है बडे बडे वोल्डर डाले गये है वर्तमान मे निर्माण कार्य जगह जगह से टूट रहा है मामले की जाच और दोषियो पर कार्यवाई के लिए सीएम से गुहार लगाई गई है।धूव्र परस्ते,समाजसेवी
मामले मे बरती गई अनिमियता की सूक्ष्मता से जांच करवाते हुए दोषियो के विरूध्द कार्यवाही की जावेगी।रामगनेश चौकसे,चीफ इंजीनियर आरईएस जबलपुर