डिंडोरी- मध्यप्रदेश सरकार की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी डिंडोरी दौरे पर हैं, आज शहपुरा पहुंचने पर उन्होंने खास बातचीत करते हुए कहा की मध्यप्रदेश सरकार के एक वर्ष पूरे हो गए हैं इस एक वर्ष में सरकार के द्वारा तेजी से विकास कार्य किया है, नई नई योजनाओं को लाकर समृद्धशाली प्रदेश बनाने का कार्य किया गया है,उन्होने कहा की एक वर्ष में योजनाओं के माध्यम से जनकल्याण और विकास किया गया है,मंत्री ने कहा की मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के बाद छः इन्वेस्टमेंट हुए हैं जिससे प्रदेश उद्योग के क्षेत्र में भी आगे आएगा,डिंडोरी जिले को विकसित करने के लिए उन्होंने कहा की डिंडोरी में पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाएगा, इसके अलावा नर्मदा में जो गंदे नाले मिल रहे हैं उन्हें वाटर ट्रीटमेंट प्लान्ट के तहत रोका जाएगा, जानकारी अनुसार प्रभारी मंत्री दो दिनों के लिए डिंडोरी दौरे पर हैं, वहीं कल जिले के तमाम अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगी।