डिंडोरी:- किसानों को पानी मिले जिससे किसान की फसल पैदावार अधिक हो इस आशय के साथ जिला डिण्डोरी में कुल 97 बांध है जिसमें कैनाल का निर्माण है जिसके माध्यम से 293 गांवों तक पानी पहुंचना है और किसानो को लाभान्वित करना है लेकिन इन कैनालों की स्थिति ठीक नही है और किसान पानी पानी के लिए मोहताज है ।इसी प्रकार देवरगण बांध में निर्मित दनदना जलाशय के नाम से निर्मित कैनाल से 10 गावों को पानी पहुंचा कर किसानों को लाभान्वित करना है किन्तु कैनाल टूट फूटी होने के कारण जगह जगह पानी का रिसाव हो रहा है और किसानों को पानी नही मिल रहा है ।कैनाल का भौतिक निरिक्षण करने के लिए भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू के नेतृत्व में ग्राम खम्हरिया में कैनाल को देखा तो वहा कैनाल टूटी हुई है तो कही कच्ची कैनाल है ।ग्राम के किसानों ने बताया की जब से कैनाल बनी हुई है तब से किसानों को पानी नही मिल रही है किसानों ने कहा की जल्द से जल्द कैनाल मरम्मतीकरण करवाई जाए जिससे पानी मिल सके । इस औचक निरीक्षण के दौरान भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारीलाल साहू, जिलामंत्री एडवोकेट निर्मल कुमार साहू, तहसील शहपुरा अध्यक्ष प्रमोद कुमार मौर्य, उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद साहू, तहसील मंत्री यतेंद्र साहू, जिला सह मीडिया प्रमुख शारदा नामदेव,जिला सदस्य खूबचंद साहू,तहसील सदस्य चिरौंजी लाल चंद्रोल, बलराम साहू,चूकराम साहू आदि सैकड़ों सदस्य रहे उपस्थित।