डिंडोरी- 9 दिन चैत्र नवरात्रि के उपरांत आज के शहपुरा में माता के जवारे बड़े ही भक्ति भाव के साथ विसर्जन किये गए शहपुरा नगर की प्राचीन देवी मढ़िया , कस्तूर की मडिया निम्हाई दाई सहित सभी देवी स्थानो के जवारे बड़े भक्तिभाव के साथ चल समारोह के रूप में निकाले गए चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ देवी मढ़िया स्थित तालाब पर पहुंचा जहां पर विधि विधान से जवारा विसर्जन किया गया इस दौरान नगर की विभिन्न समितियों एवं श्रद्धालु जनों के द्वारा जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया था संपूर्ण शहपुरा नगर भक्ति भाव के साथ जवारा विसर्जन हजारों की संख्या में सम्मिलित हुआ।
