काशी अग्रवाल डिंडोरी।प्राप्त जानकारी अनुसार आज जिला सीईओ ने जिले के 24 असफल अमृत सरोवरों की जांच हेतु आदेश जारी किए है जारी आदेश अनुसार कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, संभाग डिण्डौरी के प्रतिवेदन क्रमांक /955/ तक/ग्रा.यां.से./2025 डिण्डौरी, दिनांक 01.03.2025 से महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत डिण्डौरी जिले में 88 अमृत सरोवर निर्माण कार्यों में से 24 अमृत सरोवर निर्माण कार्यों में वर्षाकाल पश्चात जलभराव न होने से असफल चिन्हाकिंत किये गये है।
जिस कारण उक्त् 24 अमृत सरोवर निर्माण कार्यों की सूक्ष्म जांच कराये जाने हेतु जिला स्तरीय जांच दल गठित किया गया है। जिसमें स्टीफन एक्का, जिला परियोजना अधिकारी, वाटरशेड विकास घटक- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जिला पंचायत डिण्डौरी, नीरज बख्शी, भू-विज्ञान विशेषज्ञ (जियोलॉजिस्ट), परियोजना क्रमांक 01, वाटरशेड विकास घटक- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, जनपद पंचायत डिण्डौरी,मोनू पटेल, भू-विज्ञान विशेषज्ञ (जियोलॉजिस्ट), परियोजना क्रमांक 02, वाटरशेड विकास घटक- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0, जनपद पंचायत बजाग।उक्त् गठित जिला स्तरीय दल असफल 24 अमृत सरोवर निर्माण कार्यों की सूक्ष्म जांच 01 सप्ताह में नियमानुसार जांच करते हुये असफल होने का स्पष्ट अभिमत के साथ तकनीकी प्रतिवेदन अधो-हस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।उपरोक्त 24 असफल अमृत सरोवरों मैं शहपुरा जनपद अंतर्गत ग्राम ढोंढा एवम बड़झर में बने अमृत सरोवर भी शामिल है जिनमे वर्तमान में पानी नहीं है।