कुलस्ते के सिर मंडला लोक सभा में 7वीं वार जीत का सेहरा बंधा ,एक लाख से अधिक मतो से कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम को दी मात..डिंडोरी के कार्यकर्ताओ ने दी बधाई, मनाया जश्न

डिण्डौरी – मंडला लोकसभा क्षेत्र से फग्गन सिंह कुलस्ते ने सातवी वार अपनी जीत दर्ज की है उन्होने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को 106457 मतो से पटकनी दी है। प्राप्त चुनाव परिणाम के अनुसार कुलस्ते को 743315 मत , कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार मरकाम को 636858 मत गोगपा प्रत्याषी महेश कुमार बट्टी को 36634, बसपा के इंदर सिंह उईके को 16447, भारतीय शक्ति पार्टी प्रत्याषी चंद्रसिंह कुषराम को 15429, निर्दलीय सितार मरकाम को 10260, राकेष सिंह ठाकुर 10250, भावसिंह तेकाम 6344, चरण सिंह धुर्वे 4227, निर्दलीय देवंिसह 4151, घूरसिंह सल्लाम 3914, कलिया बाई 2956, अषोक सरैया 2686, रामकुमार इनबाती 2664, एवं नोटा को 18753 मत मिले है। कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें चैथे स्थान पर नोटा के मत रहे ।

मंडला लोक सभा सीट पर 1952 , 1977, एवं 1991 को छोडकर 11 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी वही 1996 से 2019 तक 6 बार बीजेपी के फग्गनसिंह कुलस्ते ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। 2009 के इस सीट से भाजपा प्रत्याषी चुनाव हार गये थे वही 2014 में फग्गनसिंह कुलस्ते ने वर्तमान कांग्रेस प्रत्याषी ओमकार मरकाम को 110469 मतो से पटकनी दी थी । वही 2024 के चुनाव में फग्गनसिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा क्षेत्र से सातवी वार प्रत्याषी थे और उन्होने लगभग 1 लाख वोट से अधिक से ओमकार मरकाम को हराया हैं। भाजपा में बडा आदिवासी चेहरा माने जाने वाले कुलस्ते पूर्व में भी मंत्री रह चुके है और उनके पुनः केन्द्रीय मंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर उनके समर्थक और पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह हैं । गौरतलब है कि संसदीय क्षेत्र की विधान सभाओं में 2023 के चुनाव में कांग्रेस की बढत थी और निवासी विधान सभा से कुलस्ते भी चुनाव हार गये थे जिसके चलते माना जा रहा था कि लोक सभा चुनाव में उनके लिए मुष्किल पैदा हो सकती है। लेकिन उन्होने मंडला लोक सभा क्षेत्र से सातवी वार जीत का एक इतिहास कायम कर दिया हैं ।

फग्गनं सिंह कुलस्ते का व्यक्तित्व है जीत का कारण –

वर्तमान चुनाव में तमाम अटकलो के बाद भाजपा प्रत्याषी फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंडला लोक सभा क्षेत्र से सातवी वार जीत का कीर्तीमान रच दिया है। इसके पीछे उनकी साफ छबि मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व का बडा योगदान है। क्षेत्र के बुद्धिजीवी यह मानते है कि डिण्डौरी मंडला क्षेत्र के सबसे सहज , सरल, और मिलनसार आदिवासी नेता फग्गनसिंह कुलस्ते है वही उनके कार्यकाल में लगातार हुए विकास कार्य भी उनकी लगातार जीत का कारण है। फग्गनसिंह कुलस्ते सतत प्रयासो से मंडला लोक सभा सीट भाजपा का गढ बन गई है और अब इसे तोडना विरोधियों के लिए बहुत कठिन है।फग्गनसिंह कुलस्ते की जीत का जश्न पूरे जिले में देखा जा रहा है डिण्डौरी जिले के गांव गांव में उत्साह का माहौल है वही भाजपा कार्यकर्ता भी जोष के साथ खुषी मना रहे है।

विधान सभा डिण्डौरी और शहपुरा का ऐसा रहा परिणाम –

लोक सभा मंडला अंतर्गत विधान सभा डिण्डौरी और शहपुरा में जहां कांग्रेसियों को अच्छे परिणाम की उम्मीद भी लेकिन उनकी उम्मीदो में पानी फिर गया और परिणाम चैकाने वाले आये । जहां डिण्डौरी विधान सभा में फग्गन सिंह कुलस्ते को 88242 मत मिले वही कांगे्रस विधायक ओमकार मरकाम को 85000 मत मिले जबकि यह उनकी विधान सभा है और यहां से चैथीबार कांग्रेस से विधायक चुने गये । इस विधान सभा में फग्गन सिंह कुलस्ते 3242 मतो से आगे रहे , हालाकि शहपुरा विधान सभा का परिणाम इसके उलट रहा जहां भाजपा का विधायक होने के बावजूद भी कांग्रेस के प्रत्याषी आगे रहे और उन्हे 89468 मत मिले जब कि भाजपा के फग्गनसिंह कुलस्ते को 84351 मत प्राप्त हुए जिसमें कांग्रेस प्रत्याषी 5117 मतो से आगे रहे। हालाकि जिले की दोनो विधान सभा में कांग्रेस प्रत्याषी 1875 मतो से आगे रहे ।