डिंडोरी।अपने जेवर बैंक लॉकर में सुरक्षित रखने लेकर जा रही महिला लुटेरों का निशाना बन गई।कोतवाली अंतर्गत सिविल लाइन क्षेत्र में राजूषा स्कूल के नजदीक एक महिला के साथ दिनदहाड़े तीन अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।मामला गुरुवार की दोपहर का बताया गया है।बदमाशों में एक महिला भी शामिल है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जिले में नाकेबंदी करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।बताया गया है कि आरोपियों की पहचान पुलिस ने लगभग कर ली है और उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।कोतवाली में दर्ज मामले के मुताबिक राजूशा स्कूल के आगे निवासरत आराधना पति रवि गवले ने बतलाया है कि गुरुवार की दोपहर वह अपने सोने चांदी के जेवर अपनी भाभी स्नेह लता गवले के भ्क्थ्ब् बैंक डिंडौरी के लाकर में रखने के लिये बैग में रखकर अकेले पैदल जा रही थी।इसी दौरान करीब दिन साढ़े बारह से एक बजे के बीच जैसे ही राय सिटी चैराहा के पहले पहुंची,तभी पीछे डिंडौरी तरफ से बगैर नंबर एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकल में तीन लोग आये।जिनमे दो पुरूष व एक महिला थी।पीड़िता ने बतलाया कि बदमाशों ने मोटर साईकल को उसके पास रोका और धारदार लोहे का बका दिखाकर जेवरों से भरे बैग की मांग की और नहीं देने पर गर्दन उडा देने की धमकी देने लगे।इसका विरोध करने पर तीनों ने आराधना के हांथ में रखे थैले को जबरन छुडाकर लूट कर ली और मोटर साईकल से बायपास के रास्ते जबलपुर तरफ भाग गये।पीड़िता के मुताबिक उसके बैग में सोने का हार, 4 सोने की अंगूठियां, 01 सोने की मनचली 03 सोने की मंगल सूत्र, 01 सोने की चैन, सोने के बड़े बाले, सोने के छोटे बाले, सोने के कंगन, चांदी की करधन, चांदी की पायलें ,25 जोडी बिछिया और कुछ जेवर थे।जिनकी तकरीबन कीमत आठ लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत और बताये हुलिया के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(4),3(5) बीएनएस का मामला कायम कर विवेचना में लिया है।