कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने कलेक्ट्रट सभाकक्ष में प्रेसवार्ता का किया आयोजन, माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का होगा आगमन ,कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि 16 अगस्त 2024, शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आगमन जिले में होगा,जिसके लिए जिला प्रशासन की पूर्ण तैयारी है।
बंधन हैंपर
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने प्रेस वार्ता में रक्षाबंधन पर्व के लिए आजीविका विभाग द्वारा निर्मित बंधन हैंपर को प्रदर्शित किया, बंधन हैंपर का निर्माण आजीविका समूह की दीदीयों ने किया है, जिसकी स्पोंसरशिप जिला पंचायत डिंडोरी ने की है। बंधन हैंपर भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है, जिसमें स्थानीय संस्कृति का समावेशन किया है। हैंपर में जुट से बनी राखी शामिल की है जोकि वेस्ट टू वेल्थ के सिद्धांत पर बनायी गयी है, इसके साथ हैंपर में झुमके, ग्रीटिंग कार्ड, गोंडी पेंटिंग, लोह शिल्प, नारियल, मिठाई, कोदो कुटकी उत्पाद, नर्मदा जल,आयुर्वेदिक फेसपैक एवं अन्य सामग्री शामिल है। 14 अगस्त 2024 से बंधन मेला आनंदम दीदी कैफ़े में आयोजित किया जाएगा,जिसमें सभी आमजन बंधन हैंपर को खरीद सकेंगे।
डिंडोरी के नागरिक बनेंगे माननीय राष्ट्रपति के मेहमान
डिंडोरी जिले की मेहंदवानी जनपद पंचायत की निवासी श्रीमती माया मेरावी और जनपद पंचायत करंजिया निवासी श्रीमती इंद्रावती बाई को स्वतंत्रता दिवस पर माननीय राष्ट्रपति महोदया के मेहमान बनने का अवसर प्राप्त हुआ है, श्रीमती माया मेरावी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की हितग्राही है जिनका चयन महिला बाल विकास विभाग ने किया है, वहीं श्रीमती इंद्रावती बाई कृषि क्षेत्र में संलग्न है, उनका चयन कृषि विभाग द्वारा किया गया है। दोनों ही चयनित महिलाओं को एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली जायँगी, जहाँ वे स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले पर आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी।
इसी तरह जिले की जनपद पंचायत बजाग की महिला कोटवार श्रीमती श्यामाबाई आर्मो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर माननीय राज्यपाल महोदय की मेहमान बनने का अवसर प्राप्त हुआ है।
संकल्प से होगा नौकरी पाना आसान
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि प्रोजेक्ट संकल्प के तहत अब प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए जिला प्रशासन निशुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ कर रहा है, जिसमें प्रतियोगी परिक्षाओ की तैयारी हेतु बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 सितम्बर 2024 से प्रारंभ होगा,जिसके लिए इच्छुक बेटियां दिनांक 7 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक ऑनलाईन आवेदन गूगल लिंक के माध्यम से कर सकेंगी । प्रोजेक्ट संकल्प के मास्टर ट्रेनर (प्रशिक्षक) के चयन हेतु 7 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जा सकेंगे।
आवेदन करने की लिंक प्रतियोगी बेटियों के लिये https://forms.gle/f6wkWiN5T9MQMndg7
प्रशिक्षक के लिये https://forms.gle/bJjD4C44UU4ZY7WQ9
हर घर तिरंगा अभियान का हुआ शुभारम्भ
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 09 से 15 अगस्त ’हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर 9 से 15 अगस्त 2024 तक पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान संचालित की जा रही है। इसके साथ ही गांव-गांव में तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले में कलेक्टर सहित अन्य राजस्व अधिकारियों के द्वारा जिले के 172 सैनिक परिवारों के घर जाकर उनसे सौजन्य भेंट की जाएगी। परिवारजनों से उनकी कुशलक्षेम एवं समस्याओं की बारे में पूछकर उसका निराकरण भी किया जाएगा। परिवारजनों से भेंटकर उन्हें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सभी कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने हेतु सादर आमंत्रित किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिलेवासियों से अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने की अपील की गई है। साथ ही कहा गया तिरंगा के साथ अपनी सेल्फी http://harghartiranga.com पर अपलोड कर सकते है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले सभी आमजनो से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने की अपील की, उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रध्वज नियम का पालन सुनिश्चित करें।
हेलो डिंडोरी जय जवान कार्यक्रम के माध्यम से हो रहा सैनिक परिवारों की शिकायत का निवारण
सैनिक परिवारों से भेंटकर जिला प्रशासन द्वारा जिले में पूर्व से संचालित ’’हैलो डिंडौरी’’ जय जवान कार्यक्रम के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। इस ’’हैलो डिंडौरी’’ जय जवान कार्यक्रम के तहत जिले के आर्मी, नेवी और एयरफोर्स सहित सुरक्षा सेवाओं में कार्यरत जवानों या उनके परिवारों की शिकायतो के निराकरण की जाती है, जो निरंतर जारी है। ऐसे जवानों जो, सेवाएं दे रहे हैं या दे चुके हैं, उनके या उनके परिवार वालों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 7879849830 उपलब्ध है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके वे अपनी समस्या या शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा अधिकतम 96 घंटे के अंदर उनकी शिकायत या समस्याओं का विधिक निराकरण कर उनको अवगत कराया जाएगा।
14 अगस्त को आयोजित होगी विभाजन विभीषिका दिवस प्रदर्शनी
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस पर भारत विभाजन के चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन आनंदम दीदी कैफ़े में किया जाएगा,जिससे आमजन विभाजन की घटनाओं के बारे में जान सकेंगे। उक्त प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी एलडीएम श्री रविशंकर सिंह होंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर जिले में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिला प्रशासन के समस्त कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा। दोपहर में एमडीएम के तहत समस्त जिला अधिकारी जनपद पंचायत समनापुर के ग्राम पौड़ी में कार्यक्रम में भाग लेंगे, शाम के समय भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के समस्त अमृत सरोवरों पर ध्वजरोहण किया जाएगा और ध्वजारोहण केवल पात्र व्यक्ति ही कर सकेगा एवं महिला जनप्रतिनिधि के पति ध्वज नहीं फहरा सकेंगे।