शहपुरा के 14साल के ब्लाइंड मानस ने ‘मुझको इस रात की तन्हाई‘ गीत से भोपाल में बांधा समां, लगातार 13घटे में 75 गायको ने गाए 165 गाने

डिंडोरी-मुझको इस रात की तन्हाई में आवाज न दो… गीत की प्रस्तुति जब डिंडौरी जिले के शहपुरा के मेडिकल संचालक सुरेंद्र श्रीवास्तव के पुत्र14 वर्षीय ब्लाइंड मानस श्रीवास्तव ने गाया तो लोग भावुक नजर आए। मौका था भोपाल के हेमा स्कूल में रविवार को सुर सरगम संगीत वृंद भोपाल द्वारा ..ओ जाने वाले हो सके तो लौट के आना यादें मुकेश जी की… कार्यक्रम का। जिसमें लगातार सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक मुकेश के गीतों से सभागार को गुलजार किया गया। इसमें लगातार 13 घंटे के अंदर 75 गायकों ने 165 गीत गाए, जो की अपने आप में ही एक विशाल कार्यक्रम बनता है।