नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के आरोपी सोहेल खान को फांसी देने,घर गिराने की मांग को लेकर निकाली रैली,सौंपा ज्ञापन

शहपुरा।थाना शहपुरा के एक वार्ड में नाना नानी के घर में रह कर पढ़ाई कर रही एक तेरह वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ एक अन्य समुदाय के बालिक लड़के सोहेल खान के द्वारा बहला फुसला कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है वही मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है। उपरोक्त मामले में आरोपी सोहेल खान को फांसी की सजा देने और आरोपी का घर गिराने की मांग को लेकर आज शहपुरा मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में कालेज और विद्यालीन छात्रों ने रेली निकाल एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

यह है पूरा मामला

जानकारी अनुसार थाना शहपुरा अंतर्गत उपरोक्त नाबालिग 13वर्षीय बालिका शहपुरा स्थित नाना नानी के घर में रहती थी उसी मुहल्ले में एक सोहेल खान उम्र 18वर्ष का लड़का अपनी बुआ के घर में रहता है और शहपुरा की एक दुकान में काम करता है एक ही मुहल्ले में रहने के दरमिया दोनो की पहचान हो गई और इसी बात का फायदा उठा सोहेल खान ने 25अगस्त को नाबालिग 13 वर्षीय बालिका को अपने घर बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुराचार किया वही जब लड़की का घर पर पता नही चला तो उसके नाना ने काफी ढूंढा परंतु वह नही मिली और 27अगस्त को पीड़िता के नाना ने पतासाजी करते हुए सोहेल के घर पहुंचे और वहा से पीड़िता को देखा और नातिन को लेकर घर आए इस दौरान पीड़िता ने खुद के साथ हुए दुराचार की घटना को अपने नाना को बतलाया जिसके बाद नाना ने पीड़िता को थाना शहपुरा ले जाकर घटना की जानकारी दी जिसपर पुलिस द्वारा आरोपी सोहेल खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक604:137(2),64,64(2) एम,65(1),127(2), BNS,3,4,5, 6पास्को एक्ट,3(2) व्ही,3(1)डब्लू(ii) एसटी एससी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को 28अगस्त को गिरफ्तार किया है।