एसडीओ ऑफिस अटैच, उपयंत्रियों को सहायक यंत्री का प्रभार क्यों…-कलेक्टर ने कहा होगी मूल पद पर पदस्थापना

डिंडौरी। ग्रामीण याँत्रकीय सेवा विभाग में 2 एसडीओ ऑफिस में अटैच हैं एवं एक सहायक यंत्री को जिला पंचायत में संलग्न किया गया हैं, वही दूसरी ओर जनपद पंचायतो में उपयंत्रियों को सहायक यंत्री का प्रभार सौंप कर उपकृत करने का मामला सामने आया हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार इस समय आरईएस में एसडीओ वंदना मार्को, प्रियंका मरावी, पदस्थ हैं, वही सहायक यंत्री पंकज सिंह परिहार को जिला पंचायत में मनरेगा परियोजना अधिकारी का प्रभारी बनाया गया हैं, मनरेगा परियोजना अधिकारी रहें प्रदीप शुक्ला के विरुद्ध सेवा समाप्ति की कार्रवाई किया गया था जिसके विरुद्ध उन्होंने न्यायालय से स्थगन लेकर जिला पंचायत में आमद दर्ज करा चुके हैं, इसके बावजूद उन्हें कोई कार्य नहीं सौंपा गया हैं।

उपयंत्रियों को सहायक यंत्री का प्रभार

जिले के 4 जनपद पंचायतो में उपयंत्रियों को सहायक यंत्री का प्रभार सौंपा गया हैं,जिन उपयंत्रियों पर ग्राम पंचायत एवं विभागीय कार्यों में भ्रष्टाचार और लापरवाही बरतने के गंभीर आरोप हैं,उनकी फील्ड में पोस्टिग कर बढ़ावा दिया जा रहा हैं। जनपद पंचायत शहपुरा में उपयंत्री पवन पटेल को, बजाग में बिरसिंह तिलगाम को, डिंडोरी में बिजेंद्र सारीवान को, करंजिया में सुरेंद सैयाम को जनपद पंचायत में सहायक यंत्री बनाया गया हैं, जिसको लेकर राजनीतिक रसूख और वरिष्ठ अधिकारियों से सेटिंग के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं।

इनका कहना हैं-

अधिकारियों की उनके मूल पद पर पदस्थापना की जाएगी, प्रभार से सम्बंधित मामलों को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।हर्ष सिंह, कलेक्टर जिला डिंडोरी