डिण्डौरी- जनपद डिण्डौरी की ग्राम सिमरिया में श्रीकृष्ण मंदिर की स्वामित्व भूमि पर जयसिहं पिता मोहित सिंह राठौर निवासी सिमारिया द्वारा अतिक्रमण कब्जा कर केशर कार्य संचालित किये जाने की शिकायत ग्रामीणो ने जनसुनवाई में की है। शिकायत में ग्रामीणों ने उल्लेख किया कि ग्राम सिमारिया में भगवान श्रीकृष्ण मंदिर स्थापित है, जो प्राचीन मंदिर है। मंदिर की देखरेख एवं सेवा हेतु दानदाताओं के द्वारा मंदिर को भूमि दान की गई है। मंदिर की भूमि राजस्व अभिलेखो में दर्ज है। पूर्व में मंदिर के जीर्णोद्धार एवं देखरेख हेतु ग्राम में मंदिर ट्रस्ट समिति का गठन किया गया है। मंदिर को प्राप्त भूमि को सुरक्षित रखे जाने का प्रयास किया जाता है, परन्तु वर्तमान समय में जयसिहं के द्वारा मंदिर के भूमि ख.नं. 210, 211, 212, 33 भूमि पर जबरन अतिक्रमण करते हुये क्रेसर लगा दिया गया है। उक्त क्रेेसर से मंदिर की जमीन का काफी नुकसान पहुंच रहा है। क्रेसर के पास स्कूल और आवासीय बस्ती है। क्रेसर से उडने वाले डस्ट के कारण बच्चो की पढाई एवं लोगो का जीवन दुर्लभ हो गया है। मंदिर की अन्य भूमि भी प्रभावित हो रही है और जमीन बंजर हो रही है। अनावेदक द्वारा क्रेसर से गिट्टी का ढेर लगाया गया है। बिना अनुमति के पत्थर खुदाई कर गिट्टी बनाई जा रही है। बिना अनुमति के बोरिंग कार्य भी कार्य कराया है और क्रेसर लगाने की अनुमति नहीं ली है। शिकायत की जांच कर अनावेदक को क्रेसर कार्य से प्रतिबंधित करने, अतिक्रमण भूमि को रिक्त कराने और प्रदूषण मुक्त कराने की मांग की गई है।