महिला सरपंच की संदिग्ध अवस्था में मौत,जांच में जुटी पुलिस

डिंडोरी।जिले के समनापुर थाना अंतर्गत ग्राम अंडई – की सरपंच सकुनबाई मरकाम 34 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए समनापुर थाना प्रभारी कामेश धूमकेती ने बताया कि मृतिका के मायके पक्ष ने पति पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। महिला का कायका कोतवाली अंतर्गत ग्राम उदरी में था। मृतिका के पति हेम सिंह मरकाम ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात साढे दस बजे उसकी पत्नी को देवी भाव आए थे। उसने अपने सिर में नारियल मार लिया। इसके बाद वह बिस्तर में लेट गई। सुबह जब स्वजन ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। शव का पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस ने मृतिका के नाबालिग बेटे से भी जानकारी ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है, जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।