नवरात्र प्रारम्भ होने के पूर्व भी शहपुरा की सफाई व्यवस्था बेपटरी,नागरिकों में रोष व्याप्त

डिण्डौरी-एक ओर गुरूवार से नवरात्र पर्व प्रारम्भ हो रहे है वही दूसरी ओर वर्तमान मे स्वच्छता पखवाडा चल रहा है परन्तु उसके बाद भी नगर परिषद शहपुरा के जनप्रतिधियो सहित अधिकारी कर्मचारी नगर मे सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के प्रति गम्भीर नजर नही आ रहे है प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के हदय स्थल शहीद स्मारक मे जहा माता की प्रतिमा स्थापित होनी है वही अव्यवस्था व्याप्त है इसके अलावा नगर के वार्ड क्रमाक 11 में भी जहा माता की प्रतिमा स्थापित होना है वही भी नालियो मे गदगी पसरी हुई है जानकारी अनुसार नागरिको ने अनेको बार नगर की सफाई व्यवस्था को सुधारने शिकायत कर चूके है परन्तु स्थानीय प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियो व्दारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसे लेकर नागरिको मे काफी रोष व्याप्त है।