नर्मदा एक्सप्रेस डिंडौरी।- सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश सरकार के विरूद्ध आपत्तिजनक पोस्ट करने पर शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन शर्मा पिता उमाकांत शर्मा उम्र 42 साल निवासी साकेतनगर देवरा माल ने कोतवाली थाना में शिकायत की है। शिकायत में लेख किया गया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म सबकी खबर यू ट्यूब चैनल रविंद्र जैन द्वारा भ्रामक एवं आपत्तिजनक वीडियो अपलोड कर एवं असत्य व तथ्यहीन सामग्री लेख कर भारतीय जनता पार्टी व मुख्यमंत्री की छवि धूमिल किया गया है। पुलिस ने धारा 336 (4), 356(2) भारतीय न्याय संहिता 2023 का घटित करना पाये जाने से सोशल मीडिया प्लेटफार्म सबकी खबर यू ट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया पर रविंद्र जैन द्वारा भ्रामक एवं आपत्तिजनक वीडियो का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। प्रार्थी पवन शर्मा ने षिकायत में बतलाया कि मुझे भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं से जानकारी मिल रही है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म यू ट्यूब चैनल पर रविन्द्र जैन के द्वारा सबकी खबर यू ट्यूब चैनल का यू ट्यूब यूआरएल लिंक को वीडियो स्त्रोत बताते हुये सोशल मीडिया के यू ट्यूब प्लेटफार्म पर हेंडलकर्ता रविन्द्र जैन द्वारा एक अत्यंत आपत्ति जनक एवं भ्रामक पोस्ट अपलोड कर सार्वजनिक रूप से वायरल किया गया है। जिसमें लेख है कि पोस्ट रविन्द्र जैन द्वारा विषय पोस्टिंग कीमत 6 करोड रूपये जरिया सरकार का दलाल कोड एसएस पोस्टिंग पाने के लिये हवाला और अवैध वसूली म.प्र. की नई सरकार में आईएएस, आईपीएस की पोस्टिंग बिना पैसे दिये संभव नहीं है। मोहन सरकार के द्वारा विभागों और जिलों को वसूली की खान बना दिया है। उक्त आपत्ति जनक एवं भ्रामक पोस्ट को सोशल मीडिया के यूजर आईडी हेडलकर्ता रविन्द्र जैन द्वारा सबकी खबर यू ट्यूब चैनल पर जान बूझकर बदनियती एवं शरारत पूर्वक यह संभावना जानते हुये इस प्रयोजन से उक्त वीडियो को अपलोड कर वायरल कर भारतीय जनता पार्टी एवं मुख्यमंत्री की छवि को गंभीर क्षति पहुंचाने का सुनियोजित प्रयास किया जा रहा है, जिससे इनकी ख्याति की अपहानि हो रही है एवं कार्यकर्ताओं व आम जनता में आक्रोश एवं क्षोभ उत्पन्न हो रहा है, ऐसी अवैधानिक गतिविधियों को रोका जाना आवश्यक है।
