थाना शहपुरा सहित SDM कार्यालय से चंद कदम दूर स्थित स्टेडियम पुलिस और नगर पंचायत की अनदेखी से बना शराब खोरी का अड्डा,नागरिकों ने व्यवस्था में सुधार हेतु SP डिंडोरी से कि अपील

नर्मदा एक्सप्रेस डिंडोरी।जिले की प्रमुख नगर पंचायत शहपुरा का रानी दुर्गावती स्टेडियम इन दिनों शराब खोरी का अड्डा बना हुआ है,आलम यह है कि उपरोक्त स्टेडियम पुलिस थाना शहपुरा परिसर सहित SDM  कार्यालय से महज चंद कदमों की दूरी पर स्थित है परंतु पुलिस की मजाल क्या कि आम नागरिकों सहित खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध एक मात्र स्टेडियम मैं शाम ढलते ही छलकते जाम पर रोक लगा सके वर्तमान मैं पूरे स्टेडियम परिसर मैं शराब,बियर की खाली बोतलों सहित उपयोग मैं आने वाले पानी पाउच का कचरा फैला हुआ है जिस कारण स्टेडियम आने वाले खिलाड़ियों सहित आम नागरिकों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जानकारी अनुसार स्टेडियम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सुबह शाम पहुंचाती है परंतु वहां हो रही शराब खोरी से वो भी अपने को असहज महसूस करती है साथ ही स्टेडियम में हो रही शराब खोरी से कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है मामले में स्थानीयजनों ने जिले की पुलिस अधीक्षक से स्टेडियम मैं हो रही शराब खोरी की घटना पर लगाम लगाने,पुलिस गश्त बढ़ाने सहित नगर पंचायत प्रशासन से शराब खोरी की घटना  से फैली गंदगी की सफाई कराने की मांग की है