डिण्डौरी- प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के शहपुरा थाना अन्तगर्त ग्राम पचायत कचनपुर निवासी लल्लु राम साहू ने पुलिस थाना शहपुरा मे शिकायत कर आरोप लगाया है कि उनकी जमीन से जुडा मामला माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर एव तहसीलदार शहपुरा के समक्ष प्रकरण लबित है उसके बाद भी वाद भूमि पर ग्राम के ही राधेश्याम साहू,राजाराम साहू,बालेन्द्र तेकाम,आकाश साहू,,प्रिंस साहू,,अतुल साहू,आकाश परस्ते एव मंजु झारिया व्दारा निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है बतलाया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रकरण क्र एसए/1313/2021 लबित है जिसमे माननीय उच्च न्यायालय व्दारा 14मई 2024 को स्थगन आदेश जारी किया था। वादग्रस्त भूमियो के सम्बधित प्रकरण तहसीलदार एव माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष विचाराधीन होने के बावजूद भी उपरोक्तो के व्दारा बेखौफ होकर आवेदक भूमिस्वामी हक की भूमि पर अवैध तौर पर खूंटा गाडकर निर्माण कार्य किया जा रहा है मना करने पर उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट को आमदा होते है और धमकी दी जाती है वही शिकायत के उपरांत पुलिस ने उपरोक्तो के विरूध्द भारतीय नागरिक सुरक्षा सहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।