डिण्डौरी-प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के पुलिस थाना शहपुरा में गत सोमवार को एक विभाग में पदस्थ्य महिला कर्मचारी ने जबलपुर मार्ग में स्थित जग्गा ढावा के सचालक हारून मसूरी पर लिखित शिकायत कर आरोप लगाया कि ढावा का मालिक हारून मसूरी उसे गंदे गदे इशारे करता है वह अपने लडको को घर भेज मेरी सास और पाच साल की बच्ची को परेशान करता है साथ ही जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करता है जिस कारण से में मानसिक रूप से परेशान हो चूकी है वही महिला की शिकायत पर शहपुरा पुलिस ने आरोपी ढावा सचालक के विरूध्द बीएनएस की धारा 79, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (1) ध और 3 (2) व्हीए के तहत मामला कायम किया है।
