जनपद के सहायक यंत्री पर झांसा देकर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायत कटवाने के आरोप

डिण्डौरी- जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताडोंगरी निवासी महेश कुमार ने जनपद पंचायत समनापुर में पदस्थ सहायक यंत्री पर झांसा देकर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायत कटवाने का आरोप लगाया है। महेश कुमार ने इस बावद जनसुनवाई में शिकायत दर्ज करते हुए बतलाया है कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत में वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक निर्माण कार्यो में हुई अनियमितता की जांच का अनुरोध करते हुए सीएम हेल्प लाईन में शिकायत दर्ज कराया था। जिसके बाद ग्राम पंचायत सचिव दिगंबर सिंह राजपूत द्वारा 19 अक्टूबर 2024 तक सम्पूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराने की बात कही गइ्र्र थी बावजूद इसके नही कराया गया इसके पश्चात उपयंत्री अरूण भगत्या और सहायक यंत्री कशिश नायक के द्वारा 22 अक्टूबर 2024 को मुझे यह झांसा दिया गया कि सीएम हेल्प लाईन के माध्यम से दर्ज की गई शिकायत वापस कर लो आपकी शिकायत की विधिवत मेरे द्वारा जांच की जायेगी और वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा जायेगा । इस संबंध में लिखित पंचनामा भी मुझे प्रदान किया गया था और सहायक यंत्री के आश्वासन को स्वीकार करते हुए मेरे द्वारा सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायत हटवा दी गई लेकिन सहायक यंत्री द्वारा उक्त संबंध में कोई भी जांच नही की गई और नही कोई कार्यवाई की गई है। शिकायतकर्ता महेश कुमार ने कलेक्टर से लिखित शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है।