शहपुरा नप अध्यक्ष ने भोपाल में प्रभारी मंत्री से मिल नगर विकास से जुड़ा मांग पत्र सौपा मांग

डिण्डौरी-जिले के प्रमुख नगर शहपुरा की नगर पचायत अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल व्दारा भोपाल में जिले की प्रभारी मत्री प्रतिमा बागरी से मुलाकात कर नगर विकास से जुडे कार्यों के लिए माग पत्र सौपा। प्राप्त जानकारी अनुसार नप अध्यक्ष व्दारा सोपे गये माग पत्र में तालाब सोन्द्रयीकरण कार्य हेतु एक करोड़ रू की राशि सहित विशेष निधि के लिए एक करोड रू की माग प्रमुख है वही प्रभारी मत्री व्दारा भी नप अध्यक्ष व्दारा सौपे गये माग पत्र में वर्णित मागो के तहत राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।