ठेकेदार राय..मुरुम का अवैध उत्खनन कर करा रहा सडक निर्माण कार्य

डिंडौरी। जिले में कच्ची सड़को को पक्की सड़क निर्माण कराने के लिए सरकार लाखो करोड़ो रु खर्च कर रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोंगो को आने जाने में परेशानियों का सामना करना न पड़े। वहीं ठेकेदार सुरेंद्र कुमार राय के द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराने के नाम पर शासन को राजस्व हानि पहुंचाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मामला मेहंदवानी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खरगवारा का है,जहां पर पीआईयू विभाग के द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 245.35 लाख की लागत से पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। यह सड़क का निर्माण ग्राम कुकर्रा से बैगान टोला तक बना रहे हैं। दरअसल यह सड़क का निर्माण कार्य पीआईयू विभाग के द्वारा ठेकेदार राय के माध्यम से करा रहा है।

पेसा एक्ट अध्यक्ष ने कहा मुझे नहीं दिए जानकारी

डिंडौरी आदिवासी बाहुल्य जिला है,यहां पर पेसा कानून लागू है। जानकारी के अनुसार कोई भी कार्य कराने से पहले ग्राम सभा से सहमति लेना अनिवार्य होता है,लेकिन यहां पर पेसा कानून को दरकिनार कर मनमानी पूर्वक अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है। कुकर्रा ग्राम के पेसा एक्ट के अध्यक्ष रवनु सिंह तेकाम ने बताया कि गांव में ठेकेदार के द्वारा कुकर्रा से बैगान टोला तक पक्की सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जहां सड़क निर्माण के लिए मुरुम का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जबकि पेसा कानून के अनुसार पहले ग्राम सभा से सहमति लेना चाहिए, लेकिन ठेकेदार के द्वारा अपने मुनाफे के लिए शासन को राजस्व हानि पहुंचाते हुए अवैध मुरुम का खनन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पट्टाधारी भूमियों में अधिक गहराई से अवैध खुदाई कर मुरुम ले जा रहे हैं।

ग्रामीणों ने लगाया घटिया काम कराने का आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा पुल का निर्माण घटिया तरीके से करा रहा है। पुल का निर्माण बिना बेस के ही बना रहे है,जबकि पुल निर्माण कराने से पहले बेस बनाना चाहिए,लेकिन ठेकेदार के द्वारा आपसी साठगाठ कर पुल का घटिया निर्माण करा रहा है। वहीं गुणवत्ता पर भी सवाल उठा रहे हैं।मुरुम उत्खनन के मामले की जानकारी के लिए खनिज विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया किंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नही किये जाने के चलते अधिक जानकारी नहीं मिल सकी।