साहब में जिंदा हूं शासकीय रिकार्ड मे सचिव ने किया मुझे म्रत घोषित , परेशान ग्रामीण ने जनपद शहपुरा में की शिकायत  

डिण्डौरी- जिले के शहपुरा जनपद कार्यालय पहुच सीईओ के नाम से लिखित शिकायत कर ग्राम पचायत दल्काखम्हरिया के पोषक ग्राम टिकरा खम्हरिया के ग्रामीण रामजी धूर्वे ने आरोप लगाया कि वह अभी जिंदा है पर शासकीय दस्तावेजो मे ग्राम पचायत के सचिव व्दारा उसे म्रत घोषित कर दिया गया है लिखित शिकायत पत्र मे वर्णित है कि 24अपे्रल 2024 को उसकी पत्नि हल्की बाई की केंसर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी जिसका म्रत्यु प्रमाण पत्र भी है परन्तु ग्राम पचायत के सचिव व्दारा समग्र पोर्टल में पत्नि के स्थान पर उसे म्रत घोषित कर दिया गया जिस कारण से वर्तमान मे उसे किसी भी शासकीय योजना का लाभ भी नही मिल पा रहा है बैक से खुद के खाते से राशि भी आहरित नही हो पा रही है साथ ही पत्नि की मौत के बाद सम्बल योजना के तहत मिलने वाली राशि भी नही मिल पा रही है पीडित ग्रामीण ने शिकायत पत्र के माध्यम से मामले मे लापरवाह सचिव के विरूध्द कठोर कार्यवाही करने सहित शासकीय रिकार्ड मे उसे जिंदा करने की माग की गई है।

इनका कहना है-

अप्रेल माह मे मेरी पत्नि की मौत केंसर से हो गई थी जिसका म्रत्यु प्रमाण पत्र भी है परन्तु शासकीय रिकार्ड मे सचिव ने मुझे म्रत घोषित कर दिया जिस कारण शासकीय योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है।रामजी धूर्वे,शिकायतकर्ता ग्रामीण