एक एसआई, चार एएसआई सहित 19 पुलिस कर्मियों का तबादला, नक्सल प्रभावित थाना और चौंकी में भेजे गये

 

डिंडोरी- जिला की छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तीन नक्सल प्रभावित थानों करंजिया,बजाग एवं समनापुर के साथ गोपालपुर पुलिस चैकी में बल की कमी को देखते हुये एक उपनिरीक्षक, चार सहायक उपनिरीक्षक सहित 19 जवानों को तैनात किया गया है। पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन के पत्र के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक वाहिनी सिंह ने 19 पुलिसकर्मियों को वर्तमान पदस्थापना स्थल से नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थानांतरित किया है। जारी सूची के मुताबिक कार्यवाहक उपनिरीक्षक अरविंद पटेल को थाना शहपुरा से चैकी प्रभारी गोपालपुर, कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक राकेश यादव को थाना कोतवाली से चैकी गोपालपुर, कार्य. सउनि. कमल सिंह उड़के को रक्षित केन्द्र डिण्डौरी से थाना समनापुर,एएसआई जितेन्द्र बैरागी को रक्षित केन्द्र डिण्डौरी से थाना समनापुर,एएसआई परमानंद भगत को रक्षित केन्द्र से थाना समनापुर, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक राजू मरावी को थाना कोतवाली से थाना बजाग, शिव कुमार इलपे को थाना गाड़ासरई से चौंकी गोपालपुर, शिवा पटेल को थाना शाहपुर से थाना बजाग, जीवन लाल कोल को चौंकी विक्रमपुर से करंजिया, जितेन्द्र सिंह परते को पुलिस लाईन से बजाग,राजेश मरावी को रक्षित केन्द्र से समनापुर, दर्शन मसराम को रक्षित केन्द्र से समनापुर, माखन परस्ते को महिला थाना डिण्डौरी से थाना करंजिया एवं आरक्षक सुरेन्द्र पटेल को थाना शहपुरा से चौंकी गोपालपुर, सतेन्द्र उइके को थाना गाडासरई से थाना करंजिया,  चन्द्रभान सिंह को थाना कोतवाली डिण्डोरी से थाना बजाग,अंकित भीमगें को जिला विशेष शाखा से चौंकी गोपालपुर, राकेश ठाकुर को पुलिस लाईन से समनापुर और कुमान सिंह मर्सकोल को रक्षित केन्द्र से थाना समनापुर में तैनात किया गया है।