डिण्डौरी- 13जनवरी को शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत केहेंजरा में स्थित सरकारी गौशाला में गौवंशों के मृत होने की खबर प्रमुखता से प्रसारित की थी जिसके बाद आखिरकार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने मामले मे सज्ञान लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार मामले मे जहा स्थानीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने घटना को अमानवीय क्रत्य बतलाते हुए मामले की विधिवत जांच और दोषियो के विरूध्द एफआईआर की माग की है वही एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा ने जिला स्तरीय टीम से गौशाला की मानीटीरिग सहित बीमार पशुओ के उपचार सहित मामले मे गम्भीरता पूर्वक जांच की बात कही है इसके अलावा पशु चिक्त्सिा विभाग की टीम भी गौशाला पहुच बीमार जानवरो का उपचार करती हुई नजर आई।
लापरवाहो पर क्या होगी कार्यवाही
कूछ माह पूर्व ही उपरोक्त गौ गौशाला में 150 गौवंश थे वही अब मात्र 19 गौवश शेष बचे है तो बाकी गौवंश की यदि मौत हो गई तो इनका जिम्मेदार कौन है क्योकि गौशाला मे पशुओ के लिए पर्याप्त आहर की व्यवस्था नही है और इस बात को पशु चिक्त्सिा अधिकारी डा अनुराधा पटेल ने भी स्वीकार किया है कि गौशाला मे पशुओ के लिए पर्याप्त आहर की व्यवस्था नही है जिस कारण वे कमजोर हो रहे है बरहाल मामले में एसडीएम व्दारा सधारित की जाने वाली जांच के बाद ही खुलकर सामने आ पावेगा कि किनके व्दारा लापरवाही की गई है।
मरणासन्न स्थिति में बचे गौवंश
केहेन्जरा स्थित उपरोक्त गौशाला में बचे हुए 19 गौवशो मे से अधिकतर की हालत मरणासन्न जैसी है . गौशाला में गायों के लिए चारा-भूसा और पानी का कोई इंतजाम नहीं है, लिहाजा गाय मिट्टी खाकर पेट भरने के लिए मजबूर हैं. कुछ गाय भूख और प्यास की वजह से मरणासन्न स्थिति में तड़पते हुए नजर आ रही। बरहाल मामले मे एसडीएम शहपुरा ने कहा है कि बचे हुए गौवशो के लिए बेहतर आहर की व्यवस्था अविलम्ब की जावेगी।
इनका कहना है-
गौशाला मामले मे जिलास्तरीय टीम व्दारा बीमार गौवशो का उपचार किया जा रहा है साथ ही मामले की जांच भी करवाई जावेगी उसी आधार पर आगे कार्यवाई होगी,गौशाला मे पशुओ के आहर की समुचित व्यवस्था करवाई जा रही है।एश्वर्य वर्मा,एसडीएम शहपुरा
गौशाला मे गौवशो की मौतो से जुडे मामले मे जिम्मेदारो व्दारा लापरवाही बरतना अमानवीय क्रत्य है मामले की विधिवत जांच सहित दोषियो के विरूध्द एफआईआर होनी चाहिए।ओमप्रकाश धुर्वे,स्थानीय विधायक