डिंडोरी।पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने ग्राम चन्द्रागढ को सुधार कार्य के लिए गोद लिया है, तथा उनके द्वारा समय-समय पर उक्त ग्राम का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जाकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास भी किया जाता है। ग्राम चन्द्रागढ के युवाओं द्वारा पूर्व में पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी से गांव में खेल-कूद के लिये खेल सामग्री का अभाव होना बतलाते हुये मदद चाही गयी थी । जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह ने खेल सामग्री, थाना प्रभारी कोतवाली व थाना प्रभारी यातायात को देकर युवाओं को खेल सामग्री वितरण हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर थाना प्रभारी यातायात श्री सुभाष उईके एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री दुर्गा प्रसाद नगपुरे अपनी-अपनी टीम के साथ ग्राम चन्द्रागढ में पहुंचकर बैगान टोला, नीचे टोला एवं स्कूलटोला के युवाओं को एकत्रित कर क्रिकेट किट, नेट , बालीवाल, टीशर्ट इत्यादि खेल सामग्री वितरित किये गये । खेल सामग्री प्राप्त होने से ग्रामीण युवाओं के चेहरे खिल उठें, तथा सभी ने पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी को धन्यवाद दिया । वहीं पुलिस की इस पहल से ग्राम चन्द्रागढ के ग्रामीण भी काफी खुश दिखाई दिये तथा गांव में पुलिस की इस अनोखी पहल की सराहना करते नजर आये ।
