डिंडोरी:भारतीय किसान संघ तहसील डिंडोरी के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राम बाबू देवांगन के अध्यक्षता में 16 नवंबर 2024 को किसानो की विभिन्न समस्याओं को लेकर समन्वय बैठक की गई थी बैठक में सभी विभाग प्रमुख जल संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग ,समस्त लेंपस प्रबंधक ,नागरिक आपूर्ति विभाग, पशु चिकित्सा विभाग की उपस्थित में बिंदु बार सभी विषयों पर आवश्यक कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए गए थे लेकिन 1 माह बीत जाने के बाद विभाग प्रमुखों के द्वारा किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तथा ना ही कोई कार्यवाही की गई और ना ही किसानो को जानकारी उपलब्ध कराई गई।
विभाग प्रमुखों सुस्त रवैया को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी डिंडोरी के द्वारा 17 दिसंबर 2024 को पत्र लिखकर कार्यवाही करने एवं जानकारी उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया लेकिन आज दिनांक तक किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर न तो निराकरण किया गया और ना ही समाधान और न ही किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध कराई गई।
इस सुस्त रवैया को देखते हुए विभाग प्रमुखों को अनुविभागीय अधिकारी डिंडोरी राजस्व द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2025 को पुनः पत्र लिखकर कार्यवाही करने एवं जानकारी देने के लिए लिखे स्मरण पत्र।प्राप्त जानकारी अनुसार जानकारी उपलब्ध ना होने पर भारतीय किसान संघ डिण्डौरी जिले में बड़ी आंदोलन की बनाएगी रणनीति बना रहा है।