जिले का विजन डाक्यूमेंट @ 2047 तैयार करने जनसंवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित

डिंडोरी। जिले का विजन डॉक्यूमेंट 2047 तैयार करने आज कलेक्टर कार्यालय स्थित आडिटोरियम में विधायक शहपुरा ओम प्रकाश धुर्वे,जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते,कलेक्टर डिंडोरी,जिलापंचायत सीईओ,पुलिस अधीक्षक डिंडोरी सहित जिलेभर के जनप्रतिनिधि, एनजीओ,अधिकारी,कर्मचारियों सहित पत्रकारों की उपस्थिति मैं बैठक आयोजित हुई जिसमें सभी ने अपने अपने सुझाव रखे।

Powered by the Tomorrow.io Weather API