डिंडोरी ।आज शहपुरा विधायक ओम प्रकाश धुर्वे, SDM शहपुरा ऐश्वर्य वर्मा सहित अन्य जनों की उपस्थिति में निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का निरीक्षण किया गया।इस दौरान उन्हें जबलपुर मार्ग मैं विक्की ढावा के पास नियम विरुद्ध अंधा मोड़,पुलिया निर्माण में खामी सहित डीपीआर के विरुद्ध कार्य होना पाया गया,जानकारी अनुसार निरीक्षण के दरमियान नेशनल हाईवे निर्माण कार्य में सलग्न टीम,ठेकेदार सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष हिरेंद्र सिंह,अरुण अग्रवाल,राजेश साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।
