अनदेखी के कारण मालपुर में सगंम स्थल में घट रहा मां नर्मदा का जलस्तर, एसडीएम शहपुरा ने कहा जल्द होगा समस्या का निराकरण

काशी अग्रवाल डिण्डौरी -मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी मा नर्मदा का डिण्डौरी जिले के शहपुरा जनपद क्षेत्र अन्तगर्त मालपुर में कन्हैया सगम तट में इन दिनो गर्मी का मौसम आने के पूर्व ही जलस्तर दिन प्रतिदिन घट रहा है आलम यह है कि उपरोक्त स्थल पर जल भराव क्षेत्र में बडे बडे बोल्डर सहित मलबे का जखीरा पडा हुआ है जिस कारण जल भराव पर्याप्त नही हो पा रहा है प्राप्त जानकारी अनुसार अभी कूछ वर्ष पूर्व ही उपरोक्त स्थल पर एक ब्रिज बनाया गया था जिसके निर्माण के दरमियान कार्य मे सलग्न ठेकेदारा व्दारा खुदाई कराई गई थी जिसमें काफी मात्रा में बोल्डर सहित मलबा निकला था परन्तु ठेकेदार व्दारा उपरोक्त सामग्री का उठाव न कराते हुए उसी जल भराव क्षेत्र में छोड दिया गया जिस कारण समय गुजरने के साथ ही उपरोक्त बडी मात्रा मे मलबा मा नर्मदा के जलभराव क्षेत्र में फैल गया।

श्रध्दालुओ में नाराजगी

गौरतलब है कि क्षेत्र में मा नर्मदा तटो में श्रध्दालुओ की काफी भीड लगती है मालपुर स्थित कन्हैया सगम तट भी क्षेत्र में काफी प्रसिध्द है दूर दराज से बडी सख्या में श्रध्दालुजन कन्हैया सगम तट स्नान सहित पूजा पाठ के लिए पहुचते है परन्तु जब वे देखते है कि स्थल पर मा नर्मदा का जल स्तर घटता ही जा रहा है तो उनमें मामले को लेकर नाराजगी देखने को मिलती है क्षेत्रवासियो सहित श्रध्दालुजनो ने प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियो से माग की है कि मा नर्मदा सगत क्षेत्र कन्हैया सगत तट मे गहरीकरण कार्य करवाते हुए फैले बोल्डर सहित मलबे को हटवाया जावे ताकि पर्याप्त मात्रा में जलभराव हो सके।

इनका कहना है

जानकारी प्राप्त हुई है जल्द ही मालपुर में मा नर्मदा सगम तट के जल भराव क्षेत्र से बोल्डरो को हटवाने का प्रयास किया जावेगा।ऐश्वर्य वर्मा,एसडीएम शहपुरा

अनेको बार मालपुर के मा नर्मदा के तट मे बिखरे पत्थरो को हटवाने के लिए अधिकारियो सहित जनप्रतिनिधियो से माग की गई परन्तु समस्या का अब तक निराकरण नही हो सका जिस कारण श्रध्दालुओ को समस्या का सामना करना पड रहा है।थानी सिह धूर्वे,पूर्व जनपद अध्यक्ष शहपुरा

मालपुर के मा नर्मदा सगम तट पर जल का स्तर काफी कम है बोल्डर हट जाने से जल स्तर मे बढोतरी हो जावेगी।ब्रजेश साहू,श्रध्दालु

हम लोग मा नर्मदा की परिक्रमा कर रहे है मालपुर का घाट काफी सुन्दर है परन्तु जल कम है गहरीकरण कार्य हो जाने से जल स्तर बढ जावेगा।लल्लु सिह,नर्मदा परिक्रमावासी,धार