विधायक के निरीक्षण में गायब मिले स्पोर्ट टीचर राजपूत…विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने शासकीय स्नातक महाविद्यालय एवं आदर्श महाविद्यालय शहपुरा का किया ओचक निरीक्षण

.डिंडोरी।आज विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने शहपुरा स्थित शासकीय स्नातक महाविद्यालय एवं आदर्श महाविद्यालय  का ओचक निरीक्षण किया इस दरमियान  पदस्थ्य स्पोर्ट टीचर जितेंद्र राजपूत नदारत मिले जबकि उपस्थिति पंजी में उनके हस्ताक्षर थे जिस पर विधायक श्री धुर्वे ने गोला लगाया इस उपस्थिति बच्चों ने भी विधायक श्री धुर्वे से स्पोर्ट टीचर जितेंद्र राजपूत द्वारा कार्य में बरती जा रही लापरवाही की शिकायत की।जिस पर विधायक द्वारा जल्द कार्यवाही करवा समस्या के निराकरण का आश्वाशन बच्चों को दिया गया,विधायक के ओचक निरीक्षण के दरमियान भाजपा मंडल अध्यक्ष भजन चक्रवर्ती,जनपद अध्यक्ष प्रियंका आर्मो, ड्रा श्वेता जैन, हिरेंद्र मरावी नितिन गुप्ता,नीरज राजपूत समेत अन्य जन उपस्थित रहे।