डिंडोरी- राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अधिकारियों पर रोजाना आर्थिक अनिमितताओं के आरोप लग रहे हैं।बैगा विकास और वॉटर शेड परियोजना से आवंटित राशि के दुरुपयोग और प्रक्रिया के पालन के बिना गतिविधियों को बदलने के मामले के बीच गुरुवार को डिंडोरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चैरा माल में आजीविका मिशन के तहत संचालित दुर्गा महिला स्वसहायता समूह ने दस लाख के गबन की लिखित शिकायत कलेक्टर से की है। दुर्गा महिला समूह की महिलाओं ने शिकायत में बतलाया है कि दुर्गा समूह को वाटर शेड परियोजना अंतर्गत लॉन्ड्री एवं ड्राई क्लीनिंग हेतु पन्द्रह लाख रूपये आवंटित हुआ था।जिसमे से बिना समूह के अनुमोदन के अध्यक्ष और विकास खण्ड प्रबंधक ने दस लाख रूपये आहरित कर लिये हैं।समूह की महिलाओं के मुताबिक समूह के कुछ सदस्य रोजगार के सिलसिले में हमेशा दूसरे राज्य में रहते हैं एवं समूह के सचिव भी लंबे समय से दीगर राज्य में हैं। आरोप है कि इसी बात का फायदा उठाते हुये दुर्गा समूह के अध्यक्ष द्वारा विकास खण्ड प्रबंधक ने सौंठ-गाँठ कर फर्जी तरीके से राशि आहरण कर ली।शिकायत में बतलाया गया है कि समूह अध्यक्ष ने भी सदस्यों की सहमति के बगैर राशि आहरण की बात स्वीकार की है।समूह की महिलाओं ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।
