पेयजल परिवहन की राशि का भुगतान करने की मांग

डिंडौरी-जिले के जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत मटियारी निवासी ग्रामीण ने पेयजल परिवहन की राशि राशि के भुगतान की मांग को लेकर कलेक्टर को आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में अरविंद कुमार बैरागी पिता बंशीदास ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत मटियारी व मानपुर में मई और जून के महीना में पेयजल परिवहन किया गया था। पेयजल परिवहन कार्य का आज तक भुगतान होने नहीं किया गया है। सूखा राहत कार्य शाखा में संपर्क करने पर बजट नहीं है कहकर पल्ला झाड़ लिया जाता है। आवेदक ने जल्द से जल्द पेयजल परिवहन की राशि का भुगतान कराए जाने की गुहार लगाई है।