बिक्री के लिए रखी अवैध शराब की बड़ी खेप शहपुरा पुलिस ने की जप्त,दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार आरोपी की तलाश जारी

डिंडोरी।जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम चरगांव में गत रात्रि मुखबिर की सूचना पर शहपुरा पुलिस ने चुन्नू यादव के खलियान में बने शटर नुमा घर से बड़ी मात्रा मैं बिक्री के लिए रखी अवैध शराब को जप्त किया है शहपुरा नगर निरीक्षक अनुराग जामदार ने जानकारी में बतलाया कि जप्त शराब में एमडी रम 186पाव,जीनियस रम 219पाव, कुल 405 पाव जिसकी कीमत 63400 है सहित एक मोटरसाइकल (कीमत करीब एक लाख )जप्त की गई है,मामले में दो आरोपी प्रेम साहू शहपुरा,मोहित साहू शहपुरा पुलिस की गिरफ्त में आए है वहीं एक आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी शहपुरा पुलिस कर रही है।