डॉ लोकेश कुमार साहू  हुए राज्यपाल से सम्मानित …राज्यपाल ने प्रदान की पीएचडी की उपाधि

डिंडोरी।बजाग निवासी श्री संतोष कुमार साहू के सुपुत्र डॉ. लोकेश कुमार साहू को पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में मध्यप्रदेश के राज्यपाल महामहिम मंगूभाई पटेल ने पीएच. डी  की डिग्री प्रदान की । डॉ. लोकेश ने बजाग जैसे छोटे से स्थान से निकल कर क्षेत्र का नाम शिक्षा जगत में रोशन किया हैं। इन्होंने जनजातीय साहित्य के ऊपर बहुत काम किया हैं साथ ही समाज के बीच में रह कर उसके उत्थान के लिए भी लगातार प्रयास करते रहते हैं। वर्तमान में आप पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में ही विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है। तीन भाई बहनों में सबसे बड़े डॉ. लोकेश साहू ने कठिन परिस्थितियों का सामना करके आज ये मुकाम पाया हैं ।उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता  के संघर्षों एवं परिवार के सदस्यों को दिया हैं, जिसके कारण आज उन्होंने ये सफलता पाई हैं। और कही न कही उनकी येउपलब्धि क्षेत्र के युवाओं के अंदर उच्च शिक्षा के लिया प्रेरणा भी बनेगी। जिस प्रकार से बजाग क्षेत्र को शिक्षा के मामले में पिछड़ा हुआ माना जाता हैं उसमें से डॉ. लोकेश साहू जैसे चमकते सितारे का निकला कहीं न कहीं नई कहानी लिखने के लिए प्रेरणा देता हैं। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती ज्ञान मंदिर बजाग व शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बजाग से पूर्ण की। इसके बाद अपना स्नातक एवं स्नातकोतर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के पूर्ण करने के पश्चात् पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल से अपनी पीएचडी की डिग्री विगत वर्ष पूर्ण की। जिसकी उपाधि महामहिम राज्यपाल महोदय के द्वारा प्रदान की गई।