डिण्डौरी- शहपुरा नगर परिषद के वार्ड नंबर एक में निवासरत दो कल्याणी महिलाओं ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित राशि को हडपने के आरोप एक व्यक्ति पर लगाते हुए कार्यवाई की मांग की है। जनसुनवाई में हुई शिकायत में शहपुरा पुलिस पर भी आरोपी को साथ देने एवं आवास में ताला लगाकर चाबी रख लेने का उल्लेख किया गया है। शिकायत में बुधिया बाई और गिरजा बाई ने बतलाया है कि उनको प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था जिसके निर्माण हेतु रामलाल रजक ने कार्य लिया था । शिकायत के मुताबिक आवास के एक कमरा में शटर लगाई गई थी जिसमें एक पुलिस कर्मी ने ताला लगा दिया है आरोप है कि इस कमरे में राम लाल रजक कब्जा कर चुका है एवं दस्तावेजों में कूटरचित तरीके से हेर फेर करते हुए अपने पुत्र का नाम दर्ज करा लिया है। षिकायतकर्ता सगी दो बहिन है और इन दोनों के पतियों की मौत हो चुकी है। एक साथ जीवन यापन कर रही है गरीबी रेखा के दायरे में आने के कारण इन्हे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया था लेकिन इसका व्यक्तिगत तौर पर निर्माण कराने में असमर्थ होने के कारण पडोस में रहने वाले रामलाल रजक ने दोनों महिलाओं का आवास निर्माण कराने की जिम्मेदारी ले लिया था दो आवास निर्माण हेतु जगह नही होने के कारण दोनों कल्याणियों को आवास एक ही जगह में नीचे ऊपर बनाया गया लेकिन रामलाल रजक ने आवास निर्माण कराने के दौरान निजी हित हो सामने रखते हुए आवास का निर्माण कराया । इस दौरान छपाई कार्य में भी लापरवाही बरती है ।
पुलिस में की गई थी शिकायत –
गौरतलब है कि बुूधिया बाई, गिरजा बाई ने रामलाल रजक के विरूद्ध 5 अक्टूबर 2023 में पुलिस थाना शहपुरा में शिकायत दर्ज करायी थी । जिसमें उल्लेख किया गया था कि वह गरीब महिला होनें के कारण आवास का निर्माण कार्य करने में असमर्थ थी जिस कारण उनके मोहल्ले का निवासी रामलाल रजक द्वारा बोला गया था कि आवास का निर्माण मेरे द्वारा करवा दिया जावेगा। जिस पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए उनके खाते में आवंटित राषि रामलाल रजक को आहरण कर दे दी गई थी ,लेकिन उसके द्वारा आवास का गुणवत्ताहीन निर्माण कराया गया और आखिरी किस्त 50-50 हजार रूपये छपाई के लिए जारी की गई थी जिसे भी बुधिया बाई को सेन्ट्रल बैक में ले जाकर ओर गिरजा बाई को मरवारी रोड स्थित स्टेट बैंक कियोस्क शाखा में ले जाकर आहरण करा लिया था । और आवास में छपाई के नाम से घर पर लगी शटर में ताला लगाकर चाबी अपने पास रख लिया था । लेकिन छपाई कार्य नही कराया गया । महिलाओं ने इस बावद मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद शहपुरा को भी शिकायत दर्ज करायी थी ।
इनका कहना है-
मेरा और मेरी बहिन का प्रधानमत्री आवास स्वीक्रत हुआ था जिसे पडोस मे ही रहने वाले रामलाल रजक व्दारा बनवाया गया था परन्तु इस दौरान उसने आवास के एक हिस्से जिसमे शटर लगी हुई है कब्जा कर लिया और नप कर्मियो से साठगाठ कर पुत्र के नाम करा लिया वही विरोध करने पर एक पुलिस कर्मी ने शटर मे ताला लगा चाबी ले गया तब से अब तक वह हिस्सा बंद है कलेक्टर,एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।बुधिया बाई,पीडित महिला शहपुरा