मधुमक्खियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत 13घायल

डिंडोरी।प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के शहपुरा अंतर्गत बिलगांव के पास खेत मैं कटाई के लिए गए ग्रामीणों को एक पेड़ के नीचे खाना बनाने के दरमियान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिस कारण एक ग्रामीण फगुआ धुर्वे उम्र 50वर्ष निवासी देवरी मॉल की मौत हो गई वही 13 अन्य घायल हो गए।जानकारी अनुसार घटना की जानकारी लगने पर शहपुरा पुलिस अमला घटना स्थल पहुंचा उस दरमियान भी कुछ ग्रामीण मधुमक्खियों के बीच फंसे थे जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा निकाला गया और उपचार हेतु शहपुरा अस्पताल पहुंचाया गया।

Powered by the Tomorrow.io Weather API