शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में ग्राम हथडोल की जामवंती गुफा में बोए गए 101 जवारा कलश का हुआ विसर्जन

डिंडोरी।जिले के शहपुरा विधानसभा अंतर्गत विकासखंड मेंहदवानी के ग्राम हथडोल ग्राम पंचायत कनेरी स्थित प्राचीन ऐतिहासिक जामवंती गुफा में इस वर्ष क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एवं क्षेत्रीय जनों के द्वारा नवरात्रि उत्सव मनाया जा रहा है माता रानी के 101 जवारा कलश की स्थापना की गई थी विकासखंड मेहदवानी स्थित जामवंती गुफा अति प्राचीन गुफा है जिसकी चौड़ाई 60 फीट एवं गहराई लगभग 250 फीट और ऊंचाई 9 फिट है यह अद्भुत गुफा अति प्राचीन है जिसे रामायण एवं महाभारत काल से जोड़कर भी देखा जाता है काफी दिनों से यह गुफा वीरान पड़ी हुई थी जिस पर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा संपूर्ण गुफा की साफ सफाई कराई गई है साथ ही यहां पर विविध धार्मिक कार्यों का आयोजन किया गया यहां पर नवरात्रि के 9 दिन तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें प्रतिदिन देवी जस रामायण पाठ अनुष्ठान आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए वही आज विधायक ओम प्रकाश धुर्वे की उपस्थिति में भव्य जावरा विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित हुए।