बगैर अनुमति के राजस्व भूमि पर कराया जा रहा है निर्माण ,ग्राम पंचायत समनापुर के जनप्रतिनिधियों पर मनमानी के लगे आरोप

शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने लिया संज्ञान ,होगी जाएगी जांच                                                              डिंडोरी – समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम समनापुर में जनप्रतिनिधियों और सरकारी तंत्र की मनमानी का आलम देखने मिल रहा है जहां राजस्व भूमि में बगैर अनुमति के निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। हालाकि ग्राम पंचायत को सार्वजनिक उपयोग व राजस्व की बढौतरी के लिए ग्राम सभा की अनुमति के बाद निर्माण कराये जाने का प्रावधान है लेकिन स्थानीय ग्रामीणो की षिकायत पर गौर किया जाये तो मानना है कि राजस्व की भूमि में बगैर अनुमति के निर्माण नही कराया जा सकता । यह भी आरोप है कि मुख्यालय में राजस्व विभाग के पीछे लगभग 20 दुकानो का निर्माण कराया जा रहा है जिसकी विभाग को भनक तक नही है इस बावद नायब तहसीलदार से पूछा गया तो उनके द्वारा जानकारी नही होने की बात कही गई है साथ ही जांच की बात भी की जा रही है। लेकिन स्थानीय लोगो का अलग मत दिखाई दे रहा है उनका कहना है कि निर्माण के पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा पगडी के तौर पर जिन्हे दुकान आवंटित की जायेगी उनसे राषि ले ली गई है ।           ……..स्थानीय लोगो ने बतलाया कि पूर्व में ग्राम पंचायत के द्वारा निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी सुनवाई अभी भी जारी है और हो रहे निर्माण कार्य में भी इसकी इबारत न लिखी जाये इसको लेकर भी सवाल उठ रहे है।