पति और दोस्तों ने महिला का ब्लेड से काटा गला,शहपुरा अस्पताल में चल रहा इलाज

डिंडोरी। जिले के थाना शहपुरा के उमरिया मार्ग में स्थित कछारी गांव के पास एक महिला का उसके पति और दोस्तों ने गले में ब्लेड मार हत्या करने की कोशिश की और घटना के बाद स्थल से फरार हो गए,मामले की जानकारी लगने के बाद ग्रामीणों ने 108 की मदद से शहपुरा अस्पताल महिला को पहुंचाया,बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है,महिला ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के पिंडरई की बताई जा रही है,जानकारी अनुसार महिला,पति और उसके दोस्त एक ही दो पहिया वाहन में सवार हो कछारी पहुंचे थे।